(0512) 2525441, 2546100
visionkanpur2047@gmail.com
कानपुर : आजादी के 100 साल पूरे होनें पर आप अपने शहर को कैसे देखना चाहेंगे?
इसे प्राप्त करने के लिए "विजन कानपुर 2047" थीम के तहत एक अभियान शुरू किया जा रहा है। आजादी की 100वीं वर्षगांठ यानी विजन कानपुर-2047 में सर्वांगीण विकास होगा। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि इसका खाका तैयार किया जा रहा है। शहर को विकसित करने में लोगों की जितनी ज्यादा सहभागिता होगी, उतना ही बेहतर विकास किया जा सकेगा। इसमें बेहतर यातायात प्रबन्धन, पर्यटन, स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, व्यवसाय, स्टार्ट अप, हैप्पीनेस इनडेक्स, स्मार्ट पुलिसिंग, हाउसिंग एण्ड सिटी डेवलपमेन्ट, अरबन प्लाननिंग व आर्थिक स्थिति आदि प्रमुख विषय सम्मिलित होंगे।
इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म और डिजिटल माध्यमों का सही उपयोग कर ईस मुहिम को बढ़ावा देने का लक्ष्य भी तय किया गया है। कानपुर जिला प्रशासन व कानपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त पहल में शहर का खाका विकसित किये जाने में शहरवासी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी राय दे सकेंगे।