प्रिय साथियों,
कानपुर शहर के सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रभावशाली कार्य किए जा रहे हैं , जिससे हमारा शहर कानपुर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है l
आजादी के 100 वर्ष पर हमारे शहर कानपुर का स्वरूप कैसा हो , इस पर विजन कानपुर@2047 की शुरुआत मंडलायुक्त कानपुर डॉ राजशेखर जी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में की गई है l
कानपुर@2047 के अंतर्गत कानपुर के निवासियों की परिकल्पना पर ही शहर का स्वरूप निर्धारित होगा l
कृपया अवगत कराना है कि विजन कानपुर 2047 के अंतर्गत विजन कानपुर ( Journey of Kanpur 1947-2022 & Vision of Kanpur 2023- 2047 ) ई-पत्रिका की शुरुआत की जा रही है, जिसमें 1947-2022 तक कानपुर की यात्रा एवं 2023-2047 तक कानपुर का विजन सम्मिलित किया जाएगा l
इसी के दृष्टिगत कानपुर की ऐतिहासिक गतिविधियां एवं आगे आने वाले 25 वर्षों हेतु विजन को सर्वसाधारण से परिचित कराने के उद्देश्य से कानपुर@2047 की ई-पत्रिका विजन कानपुर को हर छह माह के अन्तराल पर प्रकाशित किया जा रहा है। यह ई- पत्रिका अंग्रेजी / हिंदी दोनों माध्यम में प्रकाशित की जाएगी।
इस ई-पत्रिका में कानपुर के इतिहास (1947-2022) एवं विजन (2023-2047) पर आधारित आर्थिक सामाजिक ऐतिहासिक, अकादमिक , सांस्कृतिक , साहित्यिक, पर्यटन, खेलकूद, रचनात्मकता इत्यादि से संबंधित लेख एवं अन्य विश्वसनीय तथ्य प्रकाशित करवा सकते हैं l
प्रकाशनार्थ सामग्री (अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम में सुव्यवस्थित ढंग से) फोटोग्राफ्स सहित सॉफ्ट कापी में ई-मेल आईडी visionknp2047@gmail.com पर भेज सकते है।
उक्त ई- पत्रिका के प्रवेशांक हेतु अपने लेख 5 दिसंबर 2022 तक ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

सम्पर्क :
डॉ सिधांशु राय
समन्वयक, विजन कानपुर 2047
8299173086
Email id:- visionknp2047@gmail.com